नयागांव नाव हादसा : SDRF ने बरामद किया तीसरा शव, कई अब भी लापता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सीढ़ी घाट के समीप मंगलवार की शाम गंगा की उपधारा में नौका के डूबने की घटना के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी से एक और शव बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी पहचान नयागांव के सिरियाटोला के प्रभात कुमार के रूप में हुई है. जिसके बाद नाव हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है. उल्लेखनीय है कि हादसे में नयागांव सतखुट्टी निवासी पंकज सिंह एवं शर्मिला देवी की भी मौत हुई है. जबकि अब भी 4-5 लोगों के लापता होने की बातें कही जा रही है.
इस बीच मंगलवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि बुधवार को पुनः लापता की खोजबीन की जायेगी. इधर तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपयो का चेक अनुग्रह अनुदान राशि के तौर पर प्रशासनिक स्तर से उपलब्ध करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
बताया जाता है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और गहरे पानी में संतुलन खोने की वजह से नौका डूब गया.