Breaking News
Oplus_16777216

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार ने‌ बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन सहित अन्य पेंशन योजना की राशि 400 रूपए प्रति महीने में वृद्धि करने की मांग सरकार से की थी और अब विधायक की पहल ने रंग लाया है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि को 400 रूपए प्रति महीने से बढ़ाकर 1100 रूपए प्रति महीने करने की घोषणा की है. बताया जाता है कि सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

इधर विधायक ने कहा है कि उन्होंने मामले पर सरकार कि ध्यान आकृष्ट कराया था. ताकि समाज के असक्षम लोगों को सहायता मिल सके और अब सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही विधायक ने कहा कि जनता का हित और उनका कल्याण ही उनका एकमात्र उद्देश्य है.

Check Also

पुलिस के रवैए से गुस्सा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

पुलिस के रवैए से गुस्सा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!