गंगा में डूबी नाव, दो की मौत व पांच लापता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सीढ़ी गंगा घाट के समीप मंगलवार की संध्या एक छोटी नौका के डूबने की खबर है. बताया जाता है कि दियारा से कुछ किसान एवं पशुपालक नाव से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सीढ़ी घाट के समीप नाव का संतुलन बिगड़ गया और नौका गंगा की उप धारा में पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया है कि नौका पर दर्जनों लोग सवार थे. जिसमें अधिकांश लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए. साथ ही स्थानीय लोगों की तत्परता से कई महिलाओं को भी पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस बीच अंधेरा होने की वजह से गंगा घाट के किनारे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल देखा गया और लोग अपने परिजनों को तलाश करते रहे.
नाव हादसे में शर्मिला देवी (पति स्वर्गीय कारे लाल दास) एवं नयागांव सतखुट्टी निवासी पंकज सिंह की मौत होने की खबर है. जबकि सुधा देवी (पति दिनेश्वर दास) की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है. जिसका इलाज परबत्ता अस्पताल में चल रहा है. घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी थी और लापता की तलाश जारी था. मौके पर पूर्व मंत्री आर.एन. सिंह कैंप कर रहे थे. साथ ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, सीओ अंशु प्रसून पुलिस बल के साथ मौके पर जमे हुए थे.
बता दें कि उक्त इलाके में गंगा की उप धारा को पार करने के लिए पूर्व विधायक रामानंद सिंह के प्रयास से पुल का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन आज भी लोग जल्द नदी पार करने की चाहत में नौके की सवारी को तहरीज देते है. जो कि कई बार खतरनाक साबित हो जाता है. समाचार प्रेषण तक नाव दुर्घटना में लापता लोगों की खोजबीन जारी था. ग्रामीणों की मानें तो पांच लोग लापता हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


