Breaking News

‘मिलकर बनायेंगे स्वच्छ बिहार’ अभियान का अगाज,ODF के लिए 64 पंचायतों को लिया गया गोद

लाइव खगड़िया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के क्रियान्वयन को लेकर ‘मिलकर बनायेंगे स्वच्छ बिहार’ नामक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत जिले में शनिवार से की गई.जिसके मद्देनजर आयोजन कार्यशाला का उद्धाटन समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार,उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव एवं जिला परिषद के अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत राज्य को मार्च 2019 तक एवं खगड़िया जिला को इसी वर्ष 2 अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है.जिसके लिए टोला,वार्ड,समुदाय एवं पंचायत स्तर पर समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम, क्षमता वर्धन के साथ सूचना,शिक्षा व संचार की गतिविधियां संचालित की जानी है.वहीं उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की सहभागिता से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रगति के दृष्टिकोण से 15 अगस्त तक ‘मिलकर बनायेंगे स्वच्छ बिहार’ स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि 29 जुलाई को प्रखंड स्तर पर एवं 30 जुलाई को पंचायत स्तर पर उन्मुखीकरण रैली,शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.वहीं उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर टॉउन हॉल में 30 जुलाई को राज मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जाना है.जबकि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छताग्राही,विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मियों एवं चैंपियन को जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता सेनानी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मिशन निदेशक के निर्देश के आलोक में जो पंचायत अब तक खुले में शौच मुक्त नहीं हुए हैं,उन्हें गोद लेकर मॉडल ग्राम पंचायत बनाने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.वहीं उन्होंने बताया कि जिले के अलौली प्रखंड के 21,सदर प्रखंड के 21,गोगरी प्रखंड के 10,बेलदौर प्रखंड के 9 एवं परबत्ता प्रखंड के 6 पंचायत सहित कुल 64 पंचायत अभी तक खुले में शौच मुक्त घोषित नहीं हुए हैं.वहीं इन पंचायतों को गोद लेने वाले पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक से संबंध स्थापित कर पंचायत को निर्धारित समय सीमा के अंदर खुले में शौच मुक्त कराना सुनिश्चित करें.मौके पर विधायक पूनम देवी यादव एवं जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने जिले वासियों से अभियान को सफल बनाने की अपील किया.वहीं कार्यशाला में स्वच्छता शपथ समारोह के साथ ग्राम पंचायत को गोद लेने की घोषणा भी की गई.मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधान को स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण संबंधी जानकारी देकर शिक्षक समुदाय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया.साथ ही जिन विद्यालय में शौचालय नहीं है वहां शौचालय निर्माण अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल,आपदा के प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार,जीविका के डीपीएम मीरा कुमारी एवं जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.

यह भी पढें : 2 अगस्त को वामपंथी दलों द्वारा बिहार बंद,खगड़िया बंद की सफलता को लेकर सर्वदलीय बैठक

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!