2 अगस्त को वामपंथी दलों द्वारा बिहार बंद,खगड़िया बंद की सफलता को लेकर सर्वदलीय बैठक
लाइव खगड़िया : मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रय गृह कांड एवं बिहार में बढ़ती दलित उत्पीड़न के खिलाफ वामपंथी दलों के द्वारा 2 अगस्त को बिहार बंद का ऐलान किया गया है.इस आशय की जानकारी शनिवार को बलुआही स्थित योगेन्द्र भवन के सीपीआई कार्यालय में आयोजित वामपंथी दलों के सर्वदलीय बैठक में दी गई. बैठक का आयोजन जिले में बंद को सफल बनाने के मद्देनजर किया गया था.जिसकी अध्यक्षता प्रभाशंकर सिंह ने किया.वहीं निर्णय लिया गया कि बंद की सफलता के लिए 1 अगस्त को संध्या में शहर में मशाल जुलूस निकालना जायेगा.जबकि 2 अगस्त को 7 बजे सुबह से बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने का फैसला लिया गया.साथ ही जानकारी दी गई कि बंद को स्वराज अभियान और हम पार्टी ने बंद का समर्थन दिया है.मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह,एसयूसीआई के जितेंद्र कुमार,सीपीआई माले के अभय वर्मा,सीपीआईएम के जिला सचिव संजय सिंह,स्वराज अभियान के गौतम गुप्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय यादव,एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक विद्रोही,जिला सह सचिव केशव कुमार आदि नेता उपस्थित थे.वहीं वामपंथी नेताओं ने अन्य राजनीतिक दलों एवं संगठनों से भी बंद को समर्थन देने का अपील किया.
यह भी पढें : ग्राम पंचायत का कार्यालय किसी के पॉकेट में नहीं चलेगी : प्रभारी मंत्री