शराब के नशे में मस्त थे दारोगा साहब, एसपी के निर्देश पर जांच बाद हुई गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : एक तरफ पुलिस शराबियों और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जिले में शराबबंदी कानून को शत्-प्रतिशत धरातल पर उतारने की लगातार कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ थाना परिसर स्थित आवास पर एक दारोगा शराब पीकर मस्ती फरमा रहे थे या फिर यूं कहे कि बिहार के शराबबंदी कानून को जैसे मुंह चिढ़ा रहे थे. लेकिन ऐसा करना उन्हें मंहगा पर गया है और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला नगर थाना का है.
दरअसल गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राज कुमार सिंह शराब के नशे में हैं . जानकारी मिलते ही एसपी अमितेश कुमार ने सदर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह को मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच के दौरान दारोगा राज कुमार सिंह थाना परिसर स्थित आवास में नशे की हालत में पाये गये. जिनका ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच किया गया तो अल्कोहल की मात्रा 85.3 पाया गया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. साथ ही सदर पुलिस निरीक्षक के लिखित आवेदन पर नगर थाना में दारोगा राज कुमार सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.