Breaking News

राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर जदयू की बैठक

खगड़िया : जनता दल (यू.) के चित्रगुप्तनगर स्थित जिला कार्यालय में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा किया गया.इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह एवं पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमेश्वर राय की जिले की संभावित यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मौके पर उपस्थित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पार्टी के दोनों ही नेताओं का जिले में भव्य स्वागत किया जायेगा.वहीं जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का जिले में आगमन से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा.साथ ही उन्होंने पार्टी के तमाम प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में पहल करें.वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने व इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने में अपनी-अपनी भूमिका अदा करने की बातें कहीं.मौके पर पंकज कुमार पटेल,जय कुमार सिन्हा, रूस्तम अली,अविनाश पासवान,रविन्द्र कुमार,अमरेन्द्र भारती,सुबोध यादव,पृथ्वीचन्द्र सिंह,राजकिशोर यादव,बी.के.दास,राजेश कुमार,राजेश कुमार सिंह,दुर्गेश पटेल,प्रभाकर चौधरी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव मोहम्मद मुस्ताक सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढें – 20 दिवसीय विशेष कबड्डी प्रशिक्षण शिविर संपन्न,दर्जनों खिलाड़ियों ने लिया भाग

Check Also

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

error: Content is protected !!