20 दिवसीय विशेष कबड्डी प्रशिक्षण शिविर संपन्न,दर्जनों खिलाड़ियों ने लिया भाग
खगड़िया : यूथ क्लब और जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये गये 20 दिवसीय विशेष कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया.जिसका उद्घाटन क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह , अध्यक्ष प्रदुमन सिंह , कोषाध्यक्ष अमित कुमार , रवीशचन्द्र ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर एवं प्रशिक्षित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.इस अवसर पर कोच प्रकाश कुमार ने बताया की 20 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में करीब 60 से 70 बालक व बालिका खिलाड़ी को प्रतिदिन सुबह व शाम के सत्रों में करीब 6 से 7 घंटे का अभ्यास प्रशिक्षक नीलकमल के द्वारा कराया गया.वहीं सुबह के सत्र में खिलाड़ियों को नास्ता के रूप में चना-गुड़ और केला भी दिया जाता था.वहीं क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत मे कबड्डी का मैदान और टीम हो.ऐसा यूथ क्लब का सपना रहा है.साथ ही सभी प्रखंड का जिला से अनुबंध हो ऐसी भी कोशिशें जारी है.वहीं उन्होंने कहा कि खेल भावना से ही समाज में फैले कुरीतियों सहित अंधविश्वास , जात -पात व ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म किया जा सकता है और साथ ही एकता , अनुशासन व संघटित होने का मिसाल कायम किया जा सकता है.जबकि क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन सिंह और कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर कहा कि जिले के खिलाड़ियों मे प्रतिभा की कमी नही है.इस बात का प्रमाण जूनियर टीम द्वारा बिहार का चेम्पिंयन होना दे रहा है.साथ ही अन्य वर्गों के बालक और बालिका भी मेडलिस्ट रहे हैं.जिले के कई खिलाड़ियों को कबड्डी खेल की वजह से नौकरियां भी मिली है.वहीं जिले के अरमान ने कबड्डी सीजन 6 मे शामिल होकर बिहार के साथ-साथ जिले का भी नाम रौशन किया है.मौके पर प्रशिक्षक नीलकमल और प्रकाश कुमार ने कहा कि कबड्डी अब 19वीं सदी वाली खेल नहीं रही जब इसे मिट्टी पर खेला जाता था.बल्कि अब कबड्डी आधुनिक तकनीकी के साथ मैट पर खेला जा रहा है.जिसमें बल,बुद्धि के साथ जर्सी , कीट बैग और मैट-शू जैसे संसाधन अभ्यास के लिए अति आवश्यक होता है.लेकिन इस मामले में जिला काफी पीछे है.एक तरफ बिहार के कई जिलों में प्रशासन के द्वारा मैट उपलब्ध कराया जा चुका है.लेकिन खगडिया की प्रशासन इस मामले में शिथिल रही है.जो कि जिले के खिलाड़ियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.साथ ही उन्होंने बताया कि 29 जून से मधेपुरा में आयोजित होने वाली 42वीं बिहार राज्य सबजूनियर डे-नाइट प्रतियोगिता भी मैट पर ही खेला जायेगा.जिसमे खगडिया की टीम भी भाग लेगी.समापन समारोह के अवसर पर एक फैन्सी मैच का भी आयोजन किया गया.जिसमें बालक वर्ग मे टीम A ने टीम C को 8 अंको से एवं बालिका वर्ग मे टीम A ने टीम B को 6 अंको से पराजित कर कप अपने-अपने नाम किया. मौके पर विप्लव रणधीर , डाॅ. जैनेन्द्र नाहर , सुबोध , नीलेश चौधरी , पिंकी कुमारी , पांडव कुमार , विक्की , काजोल , ट्विंकल , सिद्धांत , विकास कुमार , उपासना आदि मौजूद थे.
इसे भी पढें – चोरी व छिनतई की घटना पर युवा शक्ति ने प्रकट किया आक्रोश