Breaking News

किसान चौपाल लगाकर संगठन को मजबूत करेगी जाप किसान प्रकोष्ठ

खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के किसान प्रकोष्ठ का गुरूवार को जिला स्तरीय एक बैठक स्थानीय होटल शकुन्तला इंटरनेशनल के सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया एवं मंच संचालन कृष्णदेव गुप्ता ने किया.मौके पर किसानों की समस्या और उसके समाधान सहित संगठन के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति सह किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी भी उपस्थित थे.वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज किसानों को देखने वाला कोई नहीं है.जबकि किसान द्वारा पैदा की गई आनाज सारा देश खाता है.लेकिन किसान हमेशा समस्याओं से जूझता रहता है और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.साथ ही उन्होंने कहा कि किसान कर्ज लेकर खेती करता और बाद में उन्हें पता चलता है कि मक्का में दाना नहीं आया.साथ ही बाढ व सुखाड़ से जूझना जैसे किसानों की नियति बन गई है.यदि किसी वर्ष सारी परिस्थितियां अनुकुल रही तो किसान का दोहन फसल की बिक्री के वक्त बिचौलिये कर लेते हैं.वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए योजनाएं तो बनाई जाती है लेकिन वह  किसानों तक नहीं पहुंच पाता है.मौके पर उन्होंने बताया कि जाप बिहार में किसान चौपाल लगाकर संगठन को मजबूत करेगी और किसानों को उसका हक और अधिकार दिलाने की दिशा में संघर्ष करेंगी.वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जा रही है.किसान देश की रीढ़ है और जब वो जिंदा रहेगें तभी देश चलेगा.बिहार के किसानों की हक और हुक़ूक़ की लड़ाई के लिए मनोहर कुमार यादव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है.जिनके नेतृत्व में पूरे बिहार में किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जायेगा.ताकि किसान को उनका वाजिब हक मिल सके.बैठक को जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव,युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया ने भी संबोधित किया.इस अवसर पर जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने संगठन का विस्तार करते हुए मथाड़ निवासी किसान जनार्दन यादव व रामदेव यादव एवं रसौंक निवासी कृष्णदेव गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया.जबकि जिला महासचिव के पद पर नागेश्वर चौरसिया, जिला सचिव के पद पर मो.अख़्तर,जिला कोषाध्यक्ष के पद पर राजन कुमार मालाकार, जिला सचिव के पद पर अरुण साह,  चौथम प्रखंड अध्यक्ष के पद पर गोपाल पासवान,सदर प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मो.जुल्फकार अहमद,प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर कैलू उर्फ हीरा पासवान,प्रखंड महासचिव के पद पर आदित्य कुमार,उत्तरी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के पद पर मनोरंजन कुमार एवं बन्नी पंचायत अध्यक्ष के पद पर राजीव कुमार को मनोनीत किया गया.मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,प्रदेश संयोजक आई.टी. सेल आनंद रंजन, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, छात्र युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,  जाप प्रखंड सचिव मनोज पासवान ,पप्पू कुमार राय,कमलेश्वरी प्रसाद यादव, नरेश यादव, संजय कुमार यादव,रामचंद्र तांती, चितरंजन कुमार, मिथलेश कुमार,कार्यलय प्रभारी सर्वजीत पांडे, जितेंद्र कुमार,राहुल कुमार ,बमबम कुमार,सत्यनारायण यादव ,किशोर दास, रूदल साह आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें – शर्मशार : महज कुछ आम की कीमत बच्चे को जान देकर चुकानी पड़ी

 

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!