Breaking News

डीएलएड की परीक्षा में प्रथम दिन कॉलेज के सभी छात्राध्यापकों ने लिया भाग

खगड़िया : जिले के अवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार से डीएलएड की सत्र 2017-18 के प्रथम वर्ष की परीक्षा प्रारंभ हुआ.मौके पर कॉलेज के डीएलएड के विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक राम सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन दोनों सत्रों में किया जाना है.साथ ही उन्होंने बताया की परीक्षा 23 जून तक चलेगा.जिसमें परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह के 9.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर के 1.30 बजे से 4.30 बजे तक चलने की बातें बताई गई.वहीं उन्होंने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा में कॉलेज में नामांकित कुल 100 छात्राध्यापकों में से सभी ने भाग लिया.परीक्षा का प्रश्न पत्र डायट रामगंज संसारपुर द्वारा उपलब्ध कराये जाने की बातें कही गई.परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में ‘शिक्षा के परिप्रेक्ष्य’ तथा दूसरी पाली में ‘बाल विकास एवं मनोविज्ञान’ की परीक्षा आयोजित की गई.परीक्षा का संचालनं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.इन्द्रजीत ,प्रो.प्रिति कुमारी,प्रो विन्द बहादुर कुशवाहा,प्रो.राकेश कुमार,प्रो.सत्येन्द्र कुमार राम,प्रो.गौतम कुमार,प्रो.इन्द्रजीत कुमार एवं कार्यालय सहायक अजीत कुमार सिन्हा व राम बालक सहनी आदि के द्वारा किया गया.

यह भी पढें – चमत्कार : मौत को मात दे गई महिला,बालिका भी बची बाल-बाल

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!