Breaking News

बेलदौर : भारी मात्रा में शराब बरामद, दो चोर भी रंगे हाथ धराया




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनएच सहित विभिन्न मार्गों पर पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती लगाई जा रही है. इसी क्रम में जिले के बेलदौर थाना की पुलिस को दो अहम सफलताएं हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान बेलदौर थाना की पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही बिजली के पोल से लोहा काटते हुए दो चोरों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.




गोगरी के एसडीपीओ पी.के.झा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर माली चौक के समीप सहरसा की तरफ से आ रहे एक टाटा 407 पिकअप वाहन का चालक पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन का पीछा किया और माली गांव के समीप वाहन को पकड़ लिया गया. लेकिन इस बीच वाहन का चालक फरार हो गया. वाहन की जब तलाशी ली गई तो आलू बोरे के नीचे छिपाकर रखे गये 132 कार्टन शराब बरामद किया गया. जिसमें 9240 लीटर मसालेदार देसी शराब सहित 104 कैन बियर एवं इंपिरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल पैक की 24 बोतल विदेशी शराब शामिल था. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि गश्ती कर रहे एएसआई कृष्ण कुमार सिंह व उनकी टीम को इस बड़ी सफलता पर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बेलदौर के थानाध्यक्ष रितेश कुमार रतन की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

दूसरी तरफ बेलदौर की पुलिस ने गश्ती के ही दौरान जीरोमाइल-पनसलवा मार्ग में गैस कटर से बिजली का पोल काटकर लोहा चुराते हुए दो चोरों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राजू कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा पनसलवा गांव के ही संदीप कुमार बताया जाता है. जबकि एक चोर फरार होने में सफल रहा. मौके से पुलिस ने एक मारूति कार, ऑक्सीजन व गैस सिलेंडर, गैस कटर, पाईप सहित भारी मात्रा में कटे हुए पोल का टुकड़ा बरामद किया है.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!