Breaking News

…और जनता के समर्थन पर CM ने कैसर को पहना दी जीत की माला




लाइव खगड़िया : एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर के पक्ष में शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र व प्रदेश सरकार कि उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सेवा करना है.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है और आतंकवाद के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई से देश का आन बान व शान बढ़ा है.जिससे देश के लोगों में अंदर से खुशी है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विकासात्मक कार्य  सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू किये गये हैं.जिसमें गरीब परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन मिलना व उन्हें इलाज के लिए साल में 5 लाख रूपये तक की सहायता योजना चालू करना,किसानों के लिए चलाई गई योजना आदि भी शामिल है.वहीं उन्होंने विपक्ष की बातों पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बातें तर्कहीन होती है और उनके बात करने का तौर-तरीका भी ठीक नहीं है.ऐसे में लोगों को सोचना है कि वे विकास के नाम पर वोट करेंगे या कुतर्क पर.उन्होंने आरक्षण को कोई मुद्दा नहीं बताते हुए कहा कि दलित व पिछ़ड़ों का आरक्षण यथावत है और गरीब सवर्णों को भी यदि मुख्य धारा में लाने के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दी गई है तो इसमें हर्ज क्या है.साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि इससे संख्या के आधार पर आरक्षण तय करने म़े आसानी होगी.

मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार में सड़क व पुल निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा की गई मदद की तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार में सड़क व पुल निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रूपये स्वीकृत किया है.साथ ही उन्होंने जिले के डुमरी घाट के क्षतिग्रस्त बीपी मंडल सेतु का केबुल ब्रिज के रूप में जीर्णोद्धार के बाद उस पुल के सामानांतर एक नये पुल के निर्माण के लिए केन्द्र से मिली स्वीकृति,एनएच 107 का चौड़ीकरण की योजना,सुल्तानगंज से अगुवानी घाट के बीच राज्य सरकार की तरफ से पुल निर्माण कार्य के अंतिम चरण में होने,दरभंगा के कुशेश्वर घाट से खगड़िया के फुलतोरा घाट तक नये पथ का निर्माण,मानसी से सुपौल जिले के हल्दीतोघड़ा तक स्टेट हाई वे बनाने का निर्णय,सिचाई के क्षेत्र में बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत जिले के 44 किलोमीटर तटबंध पर 125 करोड़ रूपये की लागत से उच्चीकरण, सुदृढ़िकरण व सोलिंग,जिले के मथार दियारा के निकट मुंगेर घाट से टीकारामपुर तक 57 करोड़ रूपये की लागत से चलाये जा रहे कटावनिरोधी कार्य, शहर सुरक्षा योजना के तहत गंगा नदी के तटबंध पर 110 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा सुरक्षात्मक कार्य आदि का जिक्र किया.साथ ही उन्होंने बिजली में हुए सुधार की चर्चा करते हुए लोगों को पति-पत्नी की सरकार के कार्यकाल के दौरान बिजली की हालत की याद दिलाना भी नहीं भूले.जबकि शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पहले 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर रहते थे और अब यह आंकड़ा घट कर 1 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है.साथ ही उन्होंने खगड़िया की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में पहले कुल 41 हाई स्कूल था और अब यह संख्या बढ़कर 107 हो गई है.जो कि हर पंचायत के लिहाज से जल्द ही 129 हो जायेगी.वहीं 13 साल से जनता की सेवा करने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम रखना और न्याय के साथ विकास ही उनका उद्देश्य रहा है.




सभा स्थल के मंच पर ही मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की मौजूदगी में उपस्थित जनता से पूछकर एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर को जीत का माला पहना दिया.साथ ही उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र में मोदी की सरकार रहेगी तो देश के साथ बिहार की भी तरक्की तेज गति से होगा.वहीं उन्होंने 13 साल से जनता की सेवा करने का मजदूरी मांगते हुए एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर के पक्ष मतदान करने का लोगों से अपील किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा और संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया.मौके पर खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव,परबत्ता के विधायक आर.एन.सिंह, बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता,लोजपा के जिलाध्यक्ष मो.मासूम, युसुफ सलाउद्दीन, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,जदयू नेता अरबिन्द मोहन,बबलू मंडल,विक्रम कुमार यादव,साम्ब वीर,अशोक सिंह,भाजपा के रामानुज चौधरी,कंचन पटेल,बाबूलाल शौर्य,जितेन्द्र यादव सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!