Breaking News

खगड़िया में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत,चार घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : होली की पूर्व संध्या कुछ परिवारों के लिए मातम भरी शाम ले आई.जिले के दो विभिन्न सड़कों पर हुए हादसे में दो व्यक्तियों के दर्दनाक मौत की खबर है.जबकि कई घायल हुए है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखुंट सड़क पर देवरी कब्रगाह के पास बुधवार की देर शाम यात्रियों से भरी एक ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए है.घायलों में एक बच्चा सहित एक महिला भी शामिल हैं और सभी का इलाज चल रहा है.जबकि मृतक की पहचान जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा निवासी भोला शर्मा के रूप में हुई है.जो सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के निवासी थे.बताया जा रहा है कि वे अपने परिवार के साथ होली के अवसर पर जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी गांव अपने ससुराल जा रहे थे.हादसे में उनकी पत्नी व मासूम बेटी करूणा भी घायल हुई है.मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल करूणा को गोगरी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.




दूसरी तरफ बुधवार की शाम ही मानसी-खगड़िया के बीच एनएच 31 पर हुए एक दूसरे सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान जिले के गोगरी प्रखंड के इटहरी गांव निवासी स्वर्गीय छंगुरी ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि वे होली के अवसर पर अपने गांव से बाइक द्वारा सदर प्रखंड के परमानंदपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे.इसी दौरान एनएच 31 पर उनके बाइक को किसी वाहन ने टक्कर दे दी.बताया जाता है कि उनकी शादी वर्ष भर पूर्व ही हुई थी और इस वर्ष पहली बार वे होली मनाने ससुराल जा रहे थे.बहरहाल दोनों ही घटना के बाद मृतक के घर व ससुराल सहित गांव में मातम छाया हुआ है.


Check Also

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार

error: Content is protected !!