Breaking News

बुधवार से 12 की जगह 8 ही घंटे ड्यूटी करेंगे 102 एम्बुलेंस कर्मी




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के 102,108,1099 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के कर्मचारी बुधवार से 12 घंटे की जगह 8 घंटे ही अपनी-अपनी सेवा देंगे. इस आशय की जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास कुमार रंजन ने देते हुए बताया कि अक्टूबर 2017 से अबतक एम्बुलेंस कर्मचारी से 12 घंटे का काम लिया जाता रहा है.लेकिन उन्हें 8 घंटे का ही वेतन दिया जा रहा है.जिस पर बिहार राज्य कर्मचारी संघ इंटक के निर्णय के अनुसार सभी 102 कर्मी बुधवार से 8 घंटे ही कार्य करेंगे.साथ ही उन्होंने बताया है कि इस संबंध में स्वास्थ्य समिति के जिलाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से दे दी गई है.



 

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!