Breaking News

सड़क हादसे में मां व बेटे की दर्दनाक मौत

लाइव खगड़िया  मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जाता है कि भरसो पंचायत के सलारपुर निवासी महेश्वर सिंह का पूरा परिवार ट्रैक्टर से सलारपुर दियारा जलावन लेने जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गंगा की उपधारा पर बने पुल के ढलान पर पलट गया. ट्रैक्टर पर ड्राइवर सहित कुल पांच लोग महेश्वर सिंह की पत्नी 40 वर्षीय सुमन देवी, उनके पुत्र 22 वर्षीय रामू कुमार व 14 वर्षीय राजा कुमार एवं पुत्री 12 वर्षीय काजल कुमारी सवार थे.

हादसे के ट्रैक्टर के टेलर में बैठी महिला सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र राजा कुमार वाहन के नीचे दब गया. जबकि रामू कुमार एवं उनकी बहन काजल ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद ग्रामीण के सहयोग से राजा को निकालकर परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे में महेश्वर सिंह के दूसरे पुत्र रामू कुमार भी जख्मी है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि उनकी  पुत्री काजल कुमारी बाल-बाल बच गई है. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौप दिया है. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. जबकि ट्रैकटर को भी भूमिगत कर देने की बात कहीं जा रही है. हलांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर की गति देखकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग सहम गए थे.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!