Breaking News

जनता दरबार में पहुंचा ऐसा मामला कि…

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर लगने वाले जनता दरबार में लंबे अरसे के बाद अंचल अधिकारी मोना गुप्ता मौजूद रहीं. मौके पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. वहीं आधा दर्जन के करीब नए मामलों को रजिस्टर्ड किया गया. इसके अलावा दोनों पक्षों को नोटिस देकर अगली तारीख पर साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.

इस बीच एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसे देखकर मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल करना गांव के सुधाकर सिंह ने अपने एक बटाईदार पर गलत तरीके से पर्चा हासिल करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सुधाकर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन गांव के ही एक व्यक्ति शंकर सिंह को बटाई के तौर पर दिया था. पिछले आठ वर्षों से वह प्रतिवर्ष समय पर उसके बदले अनाज दिया करते थे. लेकिन विगत वर्ष से उन्होंने अनाज देने से मना कर दिया और कहा कि यह हमारी जमीन है. इतना ही नहीं जब वह जमीन पर पहुंचे तो मारपीट की नौबत आ गई‌. बताया जाता है कि पहले तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की, बाद में यह मामला जनता दरबार के समक्ष आया. फिर दोनों पक्ष को नोटिस देकर कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया. लेकिन मामले में अधिकारी उस समय अचरज में पड़ गए, जब भूधारी की ओर से वर्ष 1981 का केबाला एवं अद्यतन लगान रसीद दिखाया. जबकि विपक्ष ने इसी जमीन के कुछ हिस्से को 2001 मे पर्चा प्राप्त करने का साक्ष्य प्रस्तुत किया. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल अंचल अधिकारी ने इसकी जांच संबंध राजस्व कर्मचारी को सौंपा है और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. गौरतलब हैं की जमीन विवाद से जुड़े मामलों में पिछले कुछ समय से काफी वृद्धि हुई है. ऐसे में नियमित तरीके से जनता दरबार लगाकर मामलों का निपटारा करना आवश्यकता है.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!