नमामि गंगे : निकला स्वच्छता जागरूकता रैली,अघोरी स्थान घाट की हुई सफाई
लाइव खगड़िया : नमामि गंगे योजना के गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के राजेन्द्र चौक से लेकर महात्मा गांधी मार्ग होते हुए बलुआही के अघोरी स्थान घाट तक मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई.उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा बलुआही के अघोरी स्थान घाट का चयन किया गया था. जिसकी सफलता व समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डीएवी स्कूल के जूनियर सेक्शन, बापू मध्य विद्यालय, मध्य विधालय दाननगर, नेहरू युवा केन्द्र, महिला काॅलेज की छात्राएं सहित शिशु विद्या मंदिर, भारत स्काउट गाईड के कुल साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राएं,स्वयंसेवकों एवं अन्य प्रतिभागियो ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़ भाग लिया.
वहीं नगर सभापति सीता कुमारी ने अपने संबोधन में गंगा को स्वच्छ बनाने पर बल देते हुए नगर परिषद क्षेत्र के बुढ़ी गंडक की साफ-सफाई में लोगों को योगदान देने का आह्वान किया.इस अवसर पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार एवं वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के द्वारा गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं, एनएसएस की छात्राओं, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों एवं उपस्थित शहरवासियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया.जागरूकता रैली के दौरान ‘जन-जन का यह नारा है…गंगा को स्वच्छ बनाना है’ जैसे नारे गूंजते रहे.
इस अवसर पर बबलू कुमार, रविश चन्द्र, नितिन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, नगर परिषद कर्मी अमरनाथ झा, कनीय अभियंता रोशन कुमार, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, नमामि गंगे के प्रभारी सहायक गगन कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अघोरी स्थान घाट की साफ-सफाई में श्रमदान किया गया.
मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ‘जल है, तो कल है’.ऐसे में यह कार्यक्रम सिर्फ आज के लिए नहीं है.हमें बुढ़ी गंडक के अघोरी स्थान घाट को स्वच्छ रखना है एवं हमें अपने जीवन में स्वच्छता रूपी मंत्र को अपनाना होगा और यह जनसहयोग से ही संभव है.साथ ही उन्होंने बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण एवं कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी अन्तर्गत पटना से आई टीम के सदस्य राजेश प्रजापति एवं अजीम खान सहित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.जबकि नगर सभापति के द्वारा कार्यक्रम की सफलता में विशेष सहयोग के लिए डीएवी स्कूल के प्राचार्य रंजीत सिंह, प्रधानाध्यापक कुन्दन किशोर व चन्द्रमणी मिश्र के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया.कार्यक्रम के अंत में नगर सभापति,उपसभापति व नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.