Breaking News

राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में उठाये जायेंगे कई ज्वलंत मुद्दे




लाइव खगड़िया : आगामी 23 एवं 24 जनवरी को जिले के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की की सफलता के मद्देनजर शुक्रवार को किसान विकास मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों की एक बैठक सन्हौली पंचायत भवन के सभागार में आयोजित की गई है.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी धीरेंद्र सिंह टुडु ने किया.

मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा व किसान पेंशन योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सख्त कानून, किसान आयोग व मूल्य आयोग सहित जिले में डेयरी आधारित उद्योग,गैरमजरूआ आम व खास पर के प्रतिबंध, मक्का व केला उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, सहकारिता बैंक के घोटाला जैसे ज्वलंत मुद्दे को अधिवेशन में उठाने का निर्णय लिया गया.

वहीं किसान विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने बताया कि राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में सामाजिक कार्यकर्ता जलपुरुष राजेंद्र सिंह,मध्य प्रदेश के किसान नेता शिवकुमार, मोहम्मद इरफान जाफरी, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर, राजस्थान के किसान नेता दशरथ कुमार ठाकुर, अमरजीत सिंह, हरियाणा के किसान नेता चौधरी ऋषि पाल अंबावट, सरदार गुरुमुख सिंह, महाराष्ट्र के विनायक राव पाटिल, उत्तर प्रदेश के किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र राकेश टिकैत, दिल्ली के मानवेंद्र आदि भाग लेंगे.

मौके पर सूर्यनारायण वर्मा, रवि चौरसिया, योगेन्द्र सिंह ,सिकंदर यादव ,परमानंद सिंह ,मनोज यादव ,महेन्द्र प्रसाद, विरंची चौधरी, राकेश कुमार, जितेंद्र यादव, सुंदर वर्मा, देवनंदन सिंह कुशवाहा, चंदन कुमार चौरसिया, राजेश निराला, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: