Breaking News

बिहार बंद के दौरान बीपी मंडल सेतु पर लगा रहा करीब 3 घंटे तक जाम




लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में वामपंथी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान बुधवार को एन एच 107 के बी पी मंडल सेतु पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा.इस क्रम में विभिन्न मजदूर संगठनों एवं वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुल के समीप सड़क को जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये गये.

वहीं आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका,आशा,ममता,कुरियर लोग भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे.उल्लेखनीय है कि बीते एक माह से अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर हैं.जाम स्थल पर सीपीआई (एम) के अंचल मंत्री विनय कुमार सिंह,लोकल कमेटी मंत्री कार्तिक शर्मा,आमिर कुमार,अमरेश कुमार, रामचंद्र ताती,महेश्वर सिंह,बिंदेश्वरी सिंह,रसोईया मीना देवी,बबीता देवी,रेनू देवी, जुगनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. 


जबकि बेलदौर भगवती स्थान के समीप भाकपा के किसान जिला सहायक मंत्री रविंद्र यादव के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया.जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वहीं कुछ देर के लिए बेलदौर पीएचसी से जा रहे एंबुलेंस गाड़ी जाम स्थल के निकट जाकर फंस गई. लेकिन कार्यकर्ताओं के द्वारा उक्त एंबुलेंस को जाने को अनुमति दे दी गई.उधर बीपी मंडल पुल के समीप सीपीआई (एम) के अंचल मंत्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करीब 9 बजे से लेकर 12 बजे तक बीपी मंडल सेतु को जाम रखा गया.जिसमें दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

Check Also

पति-पत्नी के प्यार के बीच साली की एंट्री, पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

पति-पत्नी के प्यार के बीच साली की एंट्री, पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: