Breaking News
Oplus_16777216

पत्नी ने किया ससुराल जाने से इंकार तो आक्रोश में पति ने खुद पर कर लिया प्रहार, मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 35 वर्षीय एक‌ युवक ने पारिवारिक कलह को लेकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक महेशखुंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला निवासी स्वर्गीय आनंदी राम का पुत्र 35 वर्षीय धनंजय राम बताया जाता है. जबकि घटना को बेलदौर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया.

आरोप है कि‌ नशा कर युवक अक्सर अपनी पत्नी एवं बाल बच्चे के साथ मारपीट किया करता था. जिसका उसकी पत्नी ललिता देवी विरोध किया करती थी और‌ एक दिन आक्रोश में पत्नी जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव अपनी बड़ी बहन के यहां चली गई.बनता जाता है कि युवक की पत्नी  करीब 15 दिन पूर्व बहन के यहां आई हुई थी. जहां से उनके पति ने उन्हें अपने घर जाने के लिए कहा. लेकिन युवक की पत्नी अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई. कहा जा रहा है कि इस वजह से ही युवक हनुमान नगर गांव के पीपल पेड़ के पास बूढ़ा बाबा स्थान के समीप घटना को अंजाम दे मौत की नींद सो गया. बहरहाल मामला जांच का है. मृतक अपनी पत्नी ललिता देवी समेत चार पुत्री को छोड़ गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एस आई रविंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक का पत्नी ललिता देवी ने बताया है कि उनका पति शराब पीता था. जिसका वो विरोध करती थी. लेकिन पति द्वारा उनकी बात नहीं माने जाने पर 15 दिन पूर्व वे घर छोड़ कर अपनी बड़ी बहन के यहां हनुमान नगर चली आई. जिसके बाद उनके पति वहां आए तो घर चलने को कहा. लेकिन वो ससुराल जाना नहीं चाहती थी. इस आक्रोश में ही उनके पति ने खुद से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!