Breaking News

लापता छात्र की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया NH 107 जाम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली के लापता छात्र पीआर आनंद की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर शनिवार को आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा उसराहा चौक के निकट एनएच 107 को जाम कर दिया गया.जिससे इस मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा और एनएच 107 पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई.

वहीं आक्रोशितों का कहना था कि 18 दिनों से छात्र का कोई पता नहीं है और पुलिस प्रशासन द्वारा महज आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है.लापता छात्र चोढ़ली के पूर्व पंचायत समिति सदस्य लता मंडल का पुत्र व इंटर का छात्र बताया जाता है.जिसके शहर से लापता होने की बातें कही जा रही है.



उधर एनएच 107 के जाम होने की सूचना पर बेलदौर के बीडीओ,सीओ व थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे.साथ ही एएसपी अभियान राजकुमार राज,सदर एसडीपीओ आलोक रंजन,गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल सहित कई थाना की पुलिस भी मौके पर पहंची और आक्रोशितों को समझा कर जाम हटाया गया.

उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पूर्व शुक्रवार को चोढ़ली गांव में पूर्व विधायक सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में  लापता युवक के सकुुशल बरामदगी एवं दोषियो पर कार्रवाई को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी.जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि,विभिन्न पार्टी के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व ग्रामीणों ने भाग लेकर घटना की निंदा करते हुए छात्र की बरामदगी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया था.



Check Also

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: