Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर किसान विकास मंच का दूध शीतक केन्द्र पर धरना




लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच के बैनर तले सोमवार को जिले के किसानों और पशुपालकों के द्वारा दूध शीतक केंद्र पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. मौके पर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू ने शीतक केन्द्र द्वारा किसानों व पशुपालकों से लिए जा रहे दूध की कीमत बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को विस्तार से रखा.

जिसमें खगड़िया डेयरी को चालू कर दूध का पंचिंग प्लांट की स्थापना,पशुपालक और किसानों को दूध का भुगतान प्रतिदिन करने,लंबित बोनस का शीघ्र भुगतान करने,डॉ.राजेंद्र प्रसाद दूध उत्पादन सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड में वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को स्थाई करने,बरौनी डेयरी से अलग खगड़िया के नाम से यूनिट का गठन करने,पशुपालक व किसानों का बीमा सुनिश्चित करने,सेंटर और सेंटर से बाहर दूध के फटने की स्थिति में उसका उचित भुगतान करने,प्रत्येक सेंटर पर दूध के गुणवत्ता की औचक जांच कर दूध का उचित को कीमत देने आदि जैसे मांगें शामिल था.




साथ ही उन्होंने बताया कि यदि इन मांगों विचार नहीं किया जाता तो किसान और पशुपालक शीतक केन्द्र को दूध की आपूर्ति करना बंद कर देंगे.धरना के उपरांत मांगों के संदर्भ में दूध शीतक केन्द्र को मंच के नेताओं के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया.मौके पर किसान विकास मंच के उपाध्यक्ष  सूर्य नारायण वर्मा,मुरारी यादव,नन्द सिंह कुशवाहा वीरेंद्र यादव अजीत कुमार अशोक यादव सिकंदर यादव राजेश निराला जितेंद्र यादव, नागेश्वर चौरसिया,पंकज कुमार सिंह, विनोद जयसवाल,चंदन कुमार, रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव,चंदन कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: