Breaking News

जर्जर सड़क व लचर शिक्षा व्यवस्था पर DM का कराया ध्यान आकृष्ट




लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जर्जर सड़क व लचर शिक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि मानसी प्रखंडन्तर्गत छोटी बलहा गांव से लेकर सैदपुर तक व अमनी होते हुए माड़र गुदरिया स्थान तक जाने वाली सड़क विगत 5-7 वर्षों से जर्जर अवस्था में है.जबकि मानसी के पूर्वी ठाठा पंचायत के शहरकुंडी गांव जाने वाली सड़क विगत 15 वर्षों से जर्जर हालत में है.साथ ही उन्होंने सदर प्रखंड के केंद्रीय विद्यालय से रांको गांव होकर माड़र-आवासबोर्ड रोड जाने वाली जर्जर सड़क हालत एवं माड़र मालती धार पर 2013 में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत बने पुल के एप्रोच पथ नहीं बनने का भी जिक्र किया है.



वहीं कहा गया है कि शहर में नवनिर्मित फ्लाय ओवरब्रीज के कचहरी रोड के एप्रोच पथ का निर्माण नहीं होने के कारण मोटर साईकिल, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को पुल पर चढ़ने-उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही यह लोग दुर्घटना कोभी आमंत्रित कर रहा है.जबकि लचर शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मानसी प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय छोटी बलहा में विगत 3 वर्ष से माध्यमिक स्तर का शिक्षक नहीं रहने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है.उपरोक्त उल्लेखित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी सार्थक पहल करने का अनुरोध किया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!