Breaking News

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले जिला प्रशासन के कड़े इंतजाम




लाइव खगड़िया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा आगामी 8 एवं 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.मौके पर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा बैठक में उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित केन्द्राधीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया.वहीं जिलाधिकारी ने कदाचार मुक्त,निष्पक्ष व स्वच्छ परीक्षा के संचालन पर बल देते हुए बताया कि जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसमें 9 परीक्षा केंद्रों पर तीन-तीन दंडाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है.जबकि जेएनकेटी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर पांच दंडाधिकारी व पांच पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. परीक्षा केंद्रों पर चार गस्ती दंडाधिकारी व 4 पुलिस पदाधिकारी एवं दो उड़न दस्ता दंडाधिकारी व दो पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06244-222384 जारी करते हुए उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष का संपूर्ण प्रभार वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी को सौंपा गया है.मौके पर उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को अपने-अपने केंद्र पर शुद्ध पेयजल,ध्वनि विस्तारक यंत्र,जनरेटर व प्रत्येक परीक्षा कक्ष में घड़ी लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र में छात्रों सहित दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों भी मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.इसके लिए जैमर की व्यवस्था रहेगी.जिससे परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण रूप से नेटवर्क बाधित रहेगा.



साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान तलाशी के क्रम में जूता,मोजा,मोटे कपड़े आदि में प्रवेश पर रोक रहेगा और परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड,वोटर कार्ड आदि जैसे एक अन्य पहचान पत्र भी दिखाना होगा.वहीं डीएम ने केंद्र अधीक्षकों को बेसिक टेलिफोन को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए परीक्षा के दौरान बेसिक टेलीफोन का इस्तेमाल करने की बातें कहीं.

मौके पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजट जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी आदि की सख्त मनाही रहेगी.प्रत्येक केंद्रों में तलाशी के लिए एक अलग कमरा होगा.जिसमें महिला प्रतिभागियों के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम पाली और द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पूर्व से ही तलाशी का कार्य आरंभ किया जाएगा.जबकि परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी स्थिति में भीड़भाड़ ना हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास दं.प्र.सं.की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी फोटो स्टेट मशीन की दुकानें बंद रहेगी.मौके पर उपसमाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा,उप विकास आयुक्त निरंजन सिंह,सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा डीसीएलआर राकेश रमन,जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार,वरीय उपसमहर्त्ता शहनवाज अहमद नियाजी,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार,जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!