Breaking News

सुप्रभात सुविचार : एक कोशिश…जिन्दगी में बदलाव लाने की




लाइव खगड़िया :  जाने-अंजाने नजरों से गुजरी सिर्फ़ एक सुविचार इंसानों के सोचने का अंदाज़ बदल सकता है और साथ ही बदल सकती है उनकी पूरी जिन्दगी.ऐसे ही कुछ प्रेरणादायक विचारों को लाइव खगड़िया भी सहेज कर ले आया है.क्या पता इनमें से कौन,कब, किसकी जिन्दगी बदल डाले ? एक नजर डाल लें ऐसे ही कुछ प्रेरणादायक विचारों पर…

1. यदि आप उन बातों व परिस्थितियों की वजह से परेशान हैं जो कि आपके वश में नहीं तो निश्चय ही यह समय की बर्बादी है.

2. अपने सपने को जिन्दा रखें.यदि यह मर गया तो इंसानों के लिए जीते जी मर जाने के समान है.

3. हर एक दिन भगवान का दिया हुआ एक खुबसूरत उपहार है और हर दिन जीवन में कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है.

4. ‘हो सकता है’ और ‘नहीं हो सकता है’ में महज एक शब्द का अंतर है और यह ही एक शब्द जीवन की दिशा भी निर्धारित कर जाता है.

5. जब तक अपनी समस्या या कठिनाई की वजह दूसरों को माना जाता है तब तक उस समस्या या कठिनाई को मिटाया नहीं जा सकता है.

6. खुद को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता.इसलिए अपने रास्ते को खुद चुनें.

7. जिन्दगी में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं बल्कि खुद के अंदर की छुपी हुई ताकत व शक्तियों के पहचान दिलाने में मदद को आती है.



8. क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल दुःखों के हजार पल से बचाता है.

9. सफल होने के लिए यह बैहद ही जरूरी है कि सफल होने की चाहत असफल होने के भय से ज्यादा प्रबल हो.

10. जब सारा संसार कहता है कि हार मान लो तब भी उम्मीद कहती है कि एक बार और कोशिश करो.

11. हार या गलतियां वरदान की तरह है जो हमें आगे ऐसा नहीं करने की सीख देता है.

12. विश्वास बनाने में वर्षों,उसे तोड़ने में एक क्षण लगता है और उसे पुनः प्राप्त करने में जिन्दगी बीत जाती है.

13. दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है.बस उन्हें ढ़ूंढ कर निकालना है जो आपको बेहतर करने को प्रेरित करे.

14. संसार में असंभव कुछ नहीं है.वो सबकुछ किया जा सकता है जो कि सोचा जा सकता है और वो सबकुछ सोचा जा सकता है जिसे अबतक कभी सोचा ही नहीं गया है.

15. जीवन और समय दोनों ही सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं.जीवन समय का सही उपयोग करना सिखाता है और समय जीवन का सही तात्पर्य बताता है.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!