नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक
लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के सोनवर्षाघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सहित देश के अन्य नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए हर वर्ष चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है.इस कड़ी में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2019 में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किये जाने की प्रक्रिया जारी है.जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 तक निर्धारित किया गया है.
दूसरी तरफ नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधान से बच्चों का आवेदन भरवाने को निर्देशित करने का निर्देश दिया है.उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform