सिलेंडर ब्लास्ट करने से लगी आग में तीन घर स्वाहा,लाखों का नुकसान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया पंचायत के सलारपुर गांव में बुधवार को आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया.जिसमें लगभग एक लाख से अधिक नकद रुपये,जेबर,कपड़ा,आनाज आदि जैसे महत्वपूर्ण समान जलकर नष्ट हो जाने की बातें बताई जा रही है. कुछ ग्रामीणों की यदि मानें तो सलारपुर निवासी नरेश यादव के परिजन गैंस सिलेंडर पर मवेशी के लिए घट्ठा तैयार कर रहे थे.इसी दौरान अचानक गैंस का रिसाव सिलेंडर के बाहरी भागों में होने लगा ओर देखते ही देखते आग फैलने लगी.साथ ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया.जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बंद पड़ी सिलेंडर के अचानक फट जाने से आग लग गई और उस वक्त घर में कोई भी सदस्य उपस्थित नही था.जिसके बाद आग की लपटों ने भयावह रुप ले लिया.
घटना में में नरेश यादव,अरविंद यादव व उमेश यादव का घर जलकर राख हो गया.बाद में दमकल के सहारे व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.स्थानीय लोग बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री इंदिरा आवास की राशि नरेश यादव को मिली थी और कुछ रुपयेे लोगों से कर्ज लेकर घर निर्माण के लिए रखा गया था.वो सभी नगदी आग के भेंट चढ गई.
घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस एवं बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे.तीन घर जलने की पुष्टि करते हुए बीडीओ सह सीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि 9800 रूपये की राशि सभी अग्नि पीडित परिवारों को तत्काल मदद के तौर पर दिया गया है.जबकि नियमानुसार क्षति का आंकलन के उपरांत और भी मुआवजा दिया जाएगा.वहीं घटना के बाद नरेश यादव की पत्नी रेणू देवी की चित्कार से उपस्थित लोगो की आंखे भी नम थी.रेणू देवी रोते-रोते वे बार-बार बेहोश हो जा रही थी.आखिर इन परिवारों का सारा सामान के साथ-साथ आग की लपेटों ने सदस्यों के अरमानों को भी जला डाला था.