अवैध नर्सिंग होम व जांच घर के खिलाफ जाप ने जारी कर दी आंदोलन की रूपरेखा
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि संगठन की लड़ाई भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था और स्वास्थ्य माफिया के खिलाफ है.जो पूर्णतः अहिंसक होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें फूल माला व 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेंट किया है.यदि जिला प्रशासन फर्जी नर्सिंग होम,अवैध क्लीनिक व मानकता को पूरी नहीं करने वाले जांच घर पर कार्रवाई नहीं करती है तो 16 नवंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा.जबकि20 नवंबर को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना, 28 नवंबर को अर्धनग्न प्रदर्शन तथा 5 दिसंबर से फर्जी क्लीनिक नर्सिंग व अवैध पेथोलॉजी जांच घर में तालाबंदी किया जायेगा.वहीं जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि यदि उक्त आंदोलन के बावजूद भी जिला प्रशासन व सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो जेल भरो आंदोलन और आमरण अनशन किया जायेगा.
जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि जनहित के सवाल पर किसी भी सीमा तक युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता जा सकते हैं.इस अवसर पर ही नगर परिषद वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम उद्दीन उर्फ लंबू को युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव,नगर पार्षद सह युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता रणवीर कुमार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष मोहन चौधरी, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास,जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, किसान प्रकोष्ठ के नेता रामदेव यादव,जनार्दन यादव,छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, छात्र नेता नीलेश कुमार, जाप नेता मनोज पासवान, आमिर खान, अजीत तिवारी, सर्वजीत पांडे,सोशल मीडिया प्रभारी रविकांत चौरसिया सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.