भू-समाधि कार्यक्रम की सफलता को लेकर किसान विकास मंच की कवायद तेज
लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच के द्वारा सहकारिता बैंक घोटाले के खिलाफ आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भू-समाधि एवं चित्कार सभा की सफलता के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है.इसी क्रम में बुधवार को बभनगामा,धुसमुरी बिशनपुर में एवं गुरुवार को मेसौरी व चतरा में चित्कार सभा का आयोजन कर किसानों से भू-समाधि कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई.जबकि शुक्रवार को काशीमपुर पंचायत के धुनिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में चित्कार सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों का पासबुक तथा चेक पर हस्ताक्षर कराकर रख लिया गया है.लेकिन ना तो उन्हें पासबुक वापस मिल पा रहा है और ना ही उनकी राशि ही लौटाई जा रही है.वहीं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि सहकारिता बैंक में श्रृजन से भी बड़ा घोटाला हुआ है.फसल बीमा घोटाला, फर्जी केसीसी घोटाला,धान अधिप्राप्ति घोटाला,गोदाम घोटाला जैसी कई घोटाले को अंजाम दिया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि किसान विकास मंच पैक्स के जांच की मांग करती है और यदि जांच नहीं हुआ तो हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया जाएगा.मौके पर सूर्य नारायण वर्मा दयानंद साह,नागेश्वर चौरसिया,अर्जुन शर्मा, मनोज यादव, मुरारी यादव,विजेंद्र यादव,योगेंद्र सिंह,मंटू चौधरी, अशोक चौधरी, राजीव रोशन,लालबाबू राय,शकुंतला देवी, अशोक यादव,विक्रम कुमार,बिंदेश्वरी पटेल,विदेश्वी पटेल,अमला देवी आदि मौजूद थे.