Breaking News

ABVP ने चलाया विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी इकाई के द्वारा गुरूवार को स्थानीय सर्वोदय महावीर प्लस टू हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया.जिसके तहत विद्यालय की साफ-सफाई की गई.कार्यक्रम का नेतृत्व विकेश झा ने किया.इस क्रम में विद्यालय के छात्रों ने समूह बनाकर स्वच्छता अभियान को गति दिया.वहीं विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने छात्रों की मुहिम की प्रशंसा करते हुए साफ-सफाई पर बल दिया.जबकि परिषद् के नेताओं ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता निरंतर सफाई अभियान, वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रमों की सहायता से विद्यालय को सुंदर बनाए रखने का प्रयास करते रहे हैं.वहीं विद्यालय के शिक्षक त्रिपुरारी चौधरी ने छात्रों के पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करना एक बेहतरीन संदेश का वाहक है और ऐसे ही कार्यों के बदौलत ही समाज में नई चेतना का संचार हो रहा है.

 
 
 

मौके पर परिषद के अभिषेक सिंह,केशव सिंह ने कहा कि भारतीय को खुद पर गर्व होना चाहिए.क्योंकि भारत मां की गोद में वैसे महानुभाव का अवतार हुआ है जो सच में इस लोक में सत्य व अहिंसा के प्रचारक रहे हैं.उन्होंने आत्मिक चिंतन व साधना से युवाओं को एक संदेश दिया कि राष्ट्र निर्माण में उनका एक अलग महत्व है.वहीं नीरज झ,अंकित कुमार,प्रीतम केसरी,राहुल पासवान आदि ने सफाई कार्यक्रम में श्रमदान करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिषद का उद्देश्य छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में युवाओं को आदर्श कर्म व अच्छे विचार प्रदान करना है.

 

 

कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थी परिषद के युवा छात्र नेता रिपुंजय कुमार ने भाग लेने वाले छात्रों के साथ-साथ परिषद के कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.साथ ही उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महापुरुषों से प्रेरणा लेने काफी आह्वान किया.

Check Also

बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत

बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत

error: Content is protected !!