Breaking News

भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्ति के लिए ‘बेला सिमरी विकास मंच’ का गठन

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत को स्वच्छ, सुंदर,अपराध मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनना के लक्ष्य को लेकर एक टीम का गठन किया गया. “बेला सिमरी विकास मंच” नामक एक गैर राजनीतिक संगठन के मौके पर सम्बोधित करते हुए रिपुञ्जय झा ने कहा कि संगठन का बेला को भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों से मुक्त कराना मुख्य लक्ष्य होगा और इसी उद्देश्य के साथ निःस्वार्थ भाव से संगठन के सदस्य समाजसेवा करेंगे.वहीं बेला सिमरी विकास मंच के अंकित कुमार मुक्का ने कहा कि यदि संगठन के सदस्य समाज को जागरूक करने में सफल रहे तो संगठन अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचेगा.

 

 

मौके पर केशव सिंह ने कहा कि इस कार्य के दौरान बाधाएं भी आएगा लेकिन उसका सामना कर संगठन को आगे बढ़ना होगा.जबकि राकेश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसमें भी सुधार की जरूरत पर बल दिया.वहीं गोविंद तथा विकेश झा ने कहा कि बेला को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना यहां के हर एक निवासी का कर्तव्य है.संगठन के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेला पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह ने इस कदम को सराहनीय बताया.साथ ही उन्होंने पंचायत के प्रधान होने के नाते जरूरत पड़ने पर संगठन के साथ खड़ा रहने की बातें कही.मौके पर जितेंद्र कुमार जीतो, राहुल सहनी, मोहम्मद जुल्फिकार अहमद, अभिषेक सिंह मन्नू, गौतम कुमार सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित थे.

 

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!