Breaking News

स्वर्णिम अध्याय जुड़ने के बाद बिछुड़ जायेगा स्कूल से एक अनमोल पन्ना

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव स्थित इन्टर स्तरीय श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में आगामी 23 सितम्बर को कुछ स्वर्णिम अध्याय जुड़ जायेंगे.लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि अगले माह 31 अक्टूबर को विगत 31 वर्षो से विद्यालय का अभिन्न अंग माने जाने वाले का साया भी स्कूल से बिछुड़ जायेगा.दरअसल वर्ष 1987 से स्कूल को अपनी सेवाएं देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अंगद कुमार इसी वर्ष अक्टूबर में सेवानिवृत हो रहे हैं.जिनका विद्यालय के विकास व वहां शैक्षणिक माहौल तैयार करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.बेगूसराय के जी.डी.कॉलेज से स्नातक,ललीत नारायण मिथिला विश्व विद्यालय से एमए और पटना विश्व विद्यालय से एलएलबी व बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले अंगद कुमार ने वर्ष 1987 में श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव में शिक्षक पद पर योगदान दिया था और तब से अब तक विद्यालय को उनकी सेवाएं मिलना जारी है.इस बीच वो वर्ष 2001 से 2005 तक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में स्कूल को अपनी सेवाएं दी थी.जिसके उपरांत वो वर्ष 2015 में पुनः विद्यालय के प्रभारी बनाये गये और इस बीच वो शिक्षा की अलख जलाते रहे.

श्री कृष्ण उच्चतर विद्यालय नयागांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंगद कुमार का अगले माह सेवानिवृत होने का कसक स्थानीय लोगों को भी है.शायद यही कारण रहा है कि जब इस संदर्भ में पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलैन्द्र कुमार सिंह उर्फ शैलेश सिंह से बातें की गई तो उन्होंने शायराना अंदाज में “माना की ये दौर बदलते जायेंगे,आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे…मगर आपकी कमी सभी के दिल में हमेशा रहेगी,सच कहते हैं इस ईलाके के लोग इक पल न भूल पाएंगे” जैसी बातें कह डाली.

दूसरी तरफ अंग्रेजी में अच्छी पकड़ रखने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अ़ंगद कुमार ने स्कूल के विकास व स्थानीय लोगों के सहयोग पर चर्चा करते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगो ने जो सम्मान दिया है उसे कभी नही भूलाया नहीं जा सकता है.साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास में स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के सहयोग की बातें करते हुए बताया कि सब की मदद से आज विद्यालय इस मुकाम तक पहुंच पाया है.बताया जाता है कि शिक्षा विभाग एवं बिहार सरकार ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंगद कुमार का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित भी किया था.लेकिन कुछ कारणों से वो इस शिखर को छू नहीं पाए.बावजूद इसके उनके कार्यों को कमतर नहीं आंका जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में उद्धाटन व शिलान्यास सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन 23 सितम्बर को राष्ट्रकवि दिनकर जयंती पर होना है.जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है.इस क्रम में विद्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से राष्ट्रकवि दिनकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण,दिनकर द्वार, दिनकर पथ व नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्धघाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा किया जाना है.साथ ही वृक्षारोपन, खेल मंच, विद्यालय परिसर का चहारदिवारी व समतलीकरण का भी शिलान्यास स्थानीय विधायक के द्वारा होना है.साथ ही विद्वान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा भी दिया जाएगा.वहीं मध्य विद्यालय नयागांव के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विद्यानंद मिश्र का सम्मान समारोह सहित दर्जनों अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना तय है.इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद, उपविकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ट के महासचिव डॉ. संजीव कुमार सहित क्षेत्र के शिक्षाविद् , जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहेंगे.

Check Also

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!