Breaking News

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में खगड़िया की बेटी प्रगति का बजा डंका

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के सन्हौली पंचायत के सन्हौली गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ डबल सिंह की पुत्री प्रगति प्रिया अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में परचम लहरा कर परिवार व जिला सहित प्रदेश का नाम रौशन कर गई हैं.विश्व के प्रख्यात यूनिवर्सिटी लंदन के वेस्टमिन्सटर के द्वारा प्रगति का चयन डिजाइनिंग मैनेजमेंट कोर्स के लिये किया गया है

ऑन लाइन हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में देश से चयनित कुल 11 छात्र-छात्राओं में बिहार से सिर्फ प्रगति ही सफल रहीं है.मिली जानकारी के अनुसार भारत से इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहे कुल 11 प्रतिभागियों में सिर्फ 3 छात्राएं ही सफल रही हैं.जिसमें जिले के प्रगति प्रिया का नाम भी शामिल है.

प्रगति प्रिया के पिता सत्येन्द्र कुमार सिंह दिल्ली के एक गैर सरकारी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं.जबकि प्रगति ने 10वीं की परीक्षा हरियाणा के फरीदाबाद डीएवी स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ पास की थी.वहीं 12वीं भी उन्होंने फरीदाबाद से ही 96 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की थी.जिसके उपरांत उन्होंने डिजाइनिंग मैनेजमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया और सफल रहीं.दो भाई-बहन में प्रगति के बड़े भाई BIDS पिलानी में कम्प्यूटर इंजीनियर हैं.

गौरतलब है कि प्रगति प्रिया किसान विकास मंच के अध्यक्ष सह चर्चित किसान नेता धीरेन्द्र सिंह टूड्डू की भतीजी हैं.वहीं प्रगति की सफलता पर किसान विकास मंच के सूर्यनारायण वर्मा,गोपाल चौरसिया, रवि चौरसिया, अशोक चौरसिया, चंदन कुमार,देवानंद कुशवाह आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.बहरहाल जिले की एक बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता की डंका बजा जिलेवासियों को गौरवान्वित महसूस करने का एक और मौका दे दिया है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!