Breaking News
Oplus_131072

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सोना कुमारी बनीं जिला टॉपर

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) :  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और सफल छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल है. जिले के परबत्ता प्रखंड के पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है. मड़ैया निवासी सुनील कुमार चौरसिया की पुत्री सोना कुमारी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं है. जबकि सृष्टि सिन्हा 96 प्रतिशत, अमित कुमार 95 प्रतिशत, चेतन आनंद 94 प्रतिशत, विकास कुमार 94 प्रतिशत, कामेश दुगलोष 94 प्रतिशत, मोहम्मद जाहिद अहमद 93 प्रतिशत, अंकित कुमार 93 प्रतिशत, पीयूष प्रियांशु 92 प्रतिशत, माधव कुमार 92 प्रतिशत, अश्विनी सम्राट 92 प्रतिशत, साक्षी आहूजा 91 प्रतिशत, हिमांशु कुमार 90 प्रतिशत, अमरजीत कुमार 90 प्रतिशत, सिद्धार्थ कश्यप 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है.

इधर परीक्षा परिणाम के बाद बेहतर रहे बच्चे और उनके अभिभावक विद्यालय पर पहुंचकर शिक्षकों को मुंह मीठा कराया. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन, अनुशासन और बच्चों के माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है. वहीं विद्यालय की प्राचार्य जूली सिंह ने परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज माता-पिता, शिक्षक  सहित अन्य लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में अपना-अपना योगदान दिया.

मौके पर उप प्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार, शिक्षक रंजन कुमार सिंह, संजय कुमार, ललन कुमार, अनु कुमारी, निशा कुमारी आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ खजरैठा निवासी ज्योति राय व मारुति देवी की पुत्री सताक्षी कुमारी ने 91 प्रतिशत अंक, खीराडीह निवासी इन्दू प्रसाद यादव की पुत्री मनीक्षी प्रिया ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

उधर सीबीएसई 12वीं परीक्षा का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में भी पाटलिपुत्र सेन्ट्रल स्कूल का रिजल्ट बढ़िया रहा है. इस स्कूल के मनीष कुमार 96 प्रतिशत और विभांशु कुमार 91 प्रतिशत अंक पाकर जिले के क्रमशः प्रथम और द्वितीय टॉपर बने है. जबकि हंसराज 90 प्रतिशत, आदित्य कुमार 89 प्रतिशत, आयुष कुमार 86.6 प्रतिशत, अनुष्का रत्न 86 प्रतिशत अंक हासिल कर  बेहतर परिणाम दिया है. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह सभी बच्चों की कड़ी मेहनत , विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का नतीजा है.

Check Also

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!