Breaking News

विद्यालय के भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने राजकीयकृत हरिवंश नारायण माध्यमिक विद्यालय महद्दीपुर, बंदेहरा भवन निर्माण का शिलान्यास किया. शिलान्यास के अवसर पर मौजूद ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि वे उन सब के दिल से जुड़े हैं और हर परिस्थिति में आपके साथ रहेगें. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वे भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रति अत्यंत गंभीर हैं और इस नए भवन के निर्माण से छात्रों को न केवल बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों से भी जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं.

इधर विधायक निधि से परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत कबेला खड़गपुरा ग्राम में 3 कमरे का प्राथमिक विद्यालय के भवन का भी विधायक ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के अंत में डॉ. संजीव कुमार ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं. ताकि इस परियोजना को समय पर और सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी शिक्षा और विकास के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे. जिसके बाद गोगरी प्रखंड के बहादुर ग्राम में सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी विधायक के द्वारा किया गया.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!