Breaking News

पप्पू यादव पर हुए हमले के विरोध में जाप व युवा शक्ति ने फूंका CM का पुतला

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड में शुक्रवार को युवाशक्ति और जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा सांसद पप्पू यादव पर पटना से मधुबनी जाने के क्रम में हुए मुजफ्फरपुर में हुए हमले के विरोध मेें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.इसके पूर्व युवाशक्ति और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के नेतृत्व में जमालपुर सिनेमा हॉल के पास एकत्रित हुए और वहां से जुलूस निकाल कर जमालपुर बाजार भ्रमण किया.इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये जाते रहे.इसके उपरांत जुलूस रजिस्ट्री चौक पर पहुंचा और वहीं सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी हरप्रीत कौर के बयान को बेतुका  करार दिया.वहीं उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब भारत बंद था तो प्रशासन सजग क्यों नहीं थी ? सांसद पप्पू यादव का फोन मुजफ्फरपुर एसपी द्वारा रिसीव नहीं किये जाने से स्पष्ट होता है कि सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की प्लानिंग माफिया और  पदाधिकारी दोनों के मिलीभगत से किया गया था.साथ ही उन्होंने कहा कि पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचने में सांसद को कहीं परेशानी नहीं हुई. आखिर मुजफ्फरपुर में ही उनके साथ घटना घटित होना बहुत कुछ कहता है.जिसका उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए.मौके पर युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जिस सरकार में बंदी के नाम पर जानलेवा हमला हो उस सरकार को सुशासन कहना अशोभनीय बात होगी.बिहार में सुशासन नहीं दुःशासन का राज चल रहा है.इस सरकार के कार्यकाल में सांसद और मंत्री पर बीच सड़क पर हमला हो रहा है.वहीं युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश यादव, युवाशक्ति के जिला महासचिव आलम राही और युवाशक्ति नेता संतोष कुमार ने कहा कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा रहेंगा.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत,संजय यादव, गौरव यादव,कविरंजन कुमार यादव, दीनबंधु यादव,प्रेम कुमार बिट्टू, शैलेश कुमार टोनी,प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार,निर्मल शर्मा, मनीष कुमार, रतन कुमार, संजीत चौधरी आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!