Breaking News

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है यह गांव, विदेश में भी स्वाद बिखेर रहा यहां का आम

लाइव खगड़िया : जिले का बोरना गांव मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है. इस गांव में लगभग एक हजार एकड़ आम के बगीचे में विभिन्न तरह के स्वादिष्ट आम मिल जाते हैं. जिसमें नौरस, गोपालभोग, दशहरा जैसे प्रसिद्ध आम के किस्म शामिल हैं. जिले का मैंगो विलेज का आम सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना स्वाद बिखेर रहा है. यहां का आम लेने दूर-दूर के व्यापारी पहुंचते हैं. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश, बंगाल सहित नेपाल के विराटनगर तक बोरना गांव का आम जाता है और प्रतिदिन बोरना गांव से सैकड़ों क्विंटल आम पैकिंग कर दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. वहीं आम खरीदने आये व्यापरी शाहिद ने बताया कि खगड़िया के बोरना गांव का आम बाजार में पहुंचते ही बेहतर स्वाद के कारण आसानी से बिक जाते हैं और यहां के आम की डिमांड होने के कारण उन्हें आम लेने के लिए यहां आना पड़ता है.

देश के कई राज्यों तक पहुंचती है बोरना गांव के आम की मिठास

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर बौरना गांव में दो दर्जन से अधिक किस्म के आम की किसान पैदावार कर रहे हैं. जिले के गोगरी प्रखंड के बौरना गांव में पैदावार होने वाले आम की मिठास देश के कई राज्यों तक पहुंचती है. बताया जाता है कि यहां के आम के कई बड़े शहरों के लोग दीवाने हैं और उन्हें बेसब्री से यहां के आम का इंतजार रहता है. बताया जाता है कि यहां के आम की डिमांड झारखंड, उत्तर प्रदेश व बंगाल के अलावा बिहार के पटना, बिहार शरीफ, मुंगेर, भागलपुर जिले में भी काफी है. यहां का आम लेने इन शहरों सहित अन्य राज्यों से व्यापारी बौरना गांव पहुंचते हैं.

दरअसल बौरना को मैंगो विलेज का नाम कृषि विभाग के अनुभवी अधिकारियों के द्वारा दिया गया है. बताया जाता है कि जीएन बांध के पश्चिम की तरफ बूढी गंडक नदी के किनारे बसे बौरना गांव बाढ़ के समय गंगा नदी के पानी से डूब जाता है. लेकिन यहां उपजने वाले मालदह, बंबई, दूधिया मालदह, गुलाब खास, जर्दालू, बीजू, आम्रपाली, सुकुल, सीपिया, पाकीजा, नौरस, फजली, गोपाल भोग, जरुआ बंबई आदि किस्म के आम से इस गांव की पहचान दूर-दूर तक फैली हुई है.

आम की खेती करने वाले इस गांव के किसान मो जमशेद अंसारी, मो नियाज अहमद, मो अजीम, मो जुबेर, मो इसराईल, मोहम्मद समीद, पिंटू तिवारी आदि बताते हैं कि इस बार भी मैंगो विलेज बौरना के आम के बगीचे में आम की फसल विगत साल से कम है. मौसम ठीक नहीं रहने के कारण बहुत सारा आम गिर गया है और‌ जो बचा है उसमें भी कई तरह के बीमारी के कारण आम पेड़ से खराब होकर गिर जा रहा है. जिससे किसानों के बीच कृषि विभाग के प्रति नाराजगी है. वहीं किसान मोहम्मद जुबेर, हाजी इस्लाम, मोहम्मद अलीम ने बताया कि विगत दो साल से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हलांकि कई जिले के आढ़त से आम के लिए एडवांस भी ले लिया गया है.

Check Also

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!