सुनील कुमार पटेल बने जदयू के जिला महासचिव
लाइव खगड़िया : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने शहर के दान नगर निवासी जदयू नेता सुनील कुमार पटेल को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है.जदयू जिला कार्यकाल में इस आशय का मनोनयन पत्र बुधवार को नवमनोनीत जिला महासचिव को सौंपा गया.वहीं जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि सुनील कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी और वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा नवमनोनीत जिला महासचिव को माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें संगठन में मिली नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी गई. इस अवसर पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह सहित जदयू के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.