Breaking News

वायरल वीडियो : स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान BDO के अस्वच्छ बोल

लाइव खगड़िया : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जाता है कि वायरल वीडियो जिले के अलौली प्रखंड के चातर मध्य विद्यालय में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान की है.जिसमें जिले के बेलदौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं.मौके पर महिलाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति भी वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है.यदि वायरल वीडियो में सच्चाई है तो एक प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा सार्वजनिक तौर पर अपने संबोधन के दौरान जिन शब्दों का चयन किया गया उसकी अपेक्षा तो एक सभ्य समाज में कदापि ही नहीं की जा सकती है.वो भी ऐसे मौके पर जब समाज की मां-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित हो.जिन शब्दों को एक पदाधिकारी भरी सभा में इतरा व बलखाकर बोल गये उस अभद्र शब्द का उल्लेख करने से भी हम परहेज कर रहे है.माना जा सकता है कि आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूकता का था तो ऐसे में उनकी भावनाएं भी स्वच्छ रही होगी.लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं कि कोई अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आपत्तिजनक,अमर्यादित व अभद्र शब्दों का चयन करे. हलांकि वायरल वीडियो सुनने से ऐसा प्रतित होता है कि बीडीओ कार्यक्रम के दौरान लोगों की गतिविधियों से संतुष्ट नहीं थे.ऐसे में वे अशोभनीय शब्दों के माध्यम से उन पर तंज कस गये.लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि कार्यकाल के दौरान ऐसी छोटी-बड़ी परेशानियों से हर प्रशासनिक पदाधिकारियों को रू-ब-रू होना पड़ता है और ऐसे वक्त में ही एक पदाधिकारी की संयमता व कार्य कुशलता निखर कर सामने आती है.बहरहाल स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान का बीडीओ का कथित तौर पर अस्वच्छ बोल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और साथ ही वीडियो वायरल होने के साथ लोगों में आक्रोश भी पनपता जा रहा है.

Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!