प्रोजेक्ट विद्यासागर एजुकेशन वर्कशॉप में शामिल हुए जिले के तीन शिक्षक
लाइव खगड़िया: पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, एनसीईआरटी और विद्यांजलि स्कीम के द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट विद्यासागर का लोकार्पण शुक्रवार को पटना के एससीईआरटी परिसर में किया गया. वहीं दो दिवसीय प्रोजेक्ट विद्यासागर एजुकेशन वर्कशॉप भी शुरू किया गया. जिसमें खगड़िया जिले की शिक्षिका श्वेता साक्षी व गरिमा मिश्रा एवं शिक्षक वकील यादव सहित राज्य भर के 60 शिक्षक शामिल हुए.
मौके पर एनसीईआरटी की प्रमुख अध्यक्ष इंद्राणी भादुड़ी ने कहा कि सभी बोर्डों के लिए मूल्यांकन का दिशा निर्देश के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक परख की स्थापना की है. यह समग्र रूप से कार्य करेगी. ताकि निष्पक्ष मूल्यांकन प्रणाली सुनिश्चित की जा सके. जिससे छात्रों के मूल्यांकन में न्यायसंगत और प्रदर्शन में समानता को बढ़ावा मिलेगा.
मौके पर एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक डा. रश्मि प्रभा ने कहा कि परख को देश की शैक्षिक प्रणाली में सुधार के लिए मानक स्थापित करने और मानदंडों को निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है. जो नीति निर्माण, मूल्यांकन मानदंड और मूल्यांकन कौशल की प्रक्रिया निर्धारित करने पर केंद्रित है. वहीं शोध एवं प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चंद्र ने कहा कि जिस उद्देश्य से बिहार में तीसरी, छठी और नवमी कक्षा के चिह्नित छात्र-छात्राओं के लिए स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे का आयोजन किया गया है, उसके परिणाम के आलोक में बच्चों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाने के लिए आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी. इस अवसर पर टीचर एजुकेशन डिपार्टमेंट एनसीईआरटी के प्रोफेसर विजयन के, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की असिस्टेंट सेक्रेटरी जेनरल शालिनी एस शर्मा ने आदि ने भी संबोधित किया.