Breaking News

खगड़िया के विभिन्न चार प्रखडों में होगा विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण : सांसद

लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर अपने दो दिवसीय क्षेत्र दौरे के प्रथम दिन जिला बिजली कमिटी की बैठक में बतौर अध्यक्ष शामिल हुए. वहीं सांसद ने बिजली विभाग को सभी क्षेत्रो में पूर्ण बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, एडीएम राशिद आलम सहित बिजली विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.

मौके पर सांसद ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में वैसे टोले में जहां पर बिजली का तार बिजली के खम्बे के द्वारा नही गया हैं, बिजली का तार पोल के द्वारा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली का मुफ्त क्नेक्शन दिया जा रहा है. साथ ही खेती के लिए अलग से 11 केवी का फीडर बनाया जा रहा है. जिले के सभी ब्लॉक में केबलिंग एवं पोल लगाने का कार्य प्रगति पर है. जबकि जिले में चार स्थानों (परबत्ता ब्लॉक के नयागांव, गोगरी ब्लॉक के गोगरी जमालपुर, खगड़िया सदर ब्लॉक के रामचन्द्रा एवं अलौली ब्लॉक के अमौसी में) में जल्द ही 33/11 केवी का विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी स्वीकृती के लिए केन्द्र सरकार को भेजा गया है. साथ ही भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री मे मिल कर इन जगहो पर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र को स्वीकृती देने का अग्रह किया गया है और उन्होने इस संबंध में सकरात्मक जवाब भी दिया है.

सांसद जदयू के जिला प्रवक्ता रहे संजय सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दिया. साथ ही वे ड़ेंगू पीड़ित राजद के पूर्व अध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. जिसके उपरांत सांसद जिले के प्रसिद्ध वकील दिवंगत ओम प्रकाश रंजन के परिवार से मिलका उन्हें सांत्वना दिया.

सांसद ने क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन सांसद निधि से रेड क्रास में लगभग 12 लाख की लागत से बने बरामदा सहित हॉल का उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने कहा कि यह योजना सभी के लिए लाभकारी होगा. जिसके उपरांत सांसद ने सांसद निधि से इनडोर स्टेडियम में 6 लाख की लागत से हुए लाइटिंग, दरवाजा, शौचालय जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने गोगरी के राटन में ऊर्श मेले में भी शिरकत किया.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!