Breaking News

विधायक ने किया यात्री शेड का उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विधायक निधि से गोगरी प्रखंड के देवठा बजरंगबली के पास एनएच 31 से सटे यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड का उद्घाटन परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने किया. मौके पर विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि अब चिलचिलाती धूप, गर्मी और बरसात में यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में विकास कार्य हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी आगे बढ़ा है. इस यात्री शेड से लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें सेवा करने का मौका दिया है, उस पर खड़ा उतरने का वे भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

मौके पर आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, समिति सदस्य प्रतिनिधि लालरत्न कुमार, माया राम मंडल, गौतम सिंह, रवि यादव, परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, एमएलसी प्रतिनिधी राजू कुमार, उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी, नीलेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

error: Content is protected !!