Breaking News

3 सितंबर को वैश्य चेतना समिति की राजनीतिक दावेदारी सम्मेलन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित के. एम. डी कॉलेज परबत्ता के मैदान में 3 सितंबर को वैश्य चेतना समिति के बैनर तले राजनीतिक दावेदारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार पोद्दार, नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, ज्ञानचंद्र भगत एवं राजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान दिया.

इस अवसर पर वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष संजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि बिहार के सभी वैश्य उपजातियों के लोग संगठित होकर अपने हक़-हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट हैं. इस कड़ी में परबत्ता में भी राजनीतिक दावेदारी का आगाज किया जाना है. इस समाज की आबादी 29 प्रतिशत के लगभग है. फिर भी राजनीतिक दलों के द्वारा इस समाज के लोगों को उचित भागीदारी नहीं दी जा रही है. इसलिए इस समाज के लोग संगठित होकर आने वाले विधान सभा और लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में अपनी प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. वहीं ज्ञानचंद्र भगत ने कहा कि अभी तक वैश्य समाज से मात्र 16 विधायक बने हैं. जबकि आबादी के अनुसार इस समाज को विधान सभा में 80 विधायकों की हिस्सेदारी होनी चाहिए. ऐसे में बिहार में वैश्य चेतना समिति के बैनर तले लोगों को जागरूक कर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की जा रही है.

मौके पर नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि वैश्य समाज के लोग हर क्षेत्रों में पीड़ित और प्रताड़ित हैं. राजनीतिक दलों के लोग उन्हें केवल अपना वोटर समझते हैं. ऐसे में इस समाज के लोगों को हर क्षेत्रों में आगे आने की जरूरत है और आबादी के अनुसार हमलोग हिस्सेदारी लेकर रहेंगे. वहीं राजा गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को एकत्रित करना ही संगठन का दायित्व है. साथ ही उन्होंने एकत्रित होकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया.

Check Also

तूल पकड़ने लगा है सैरात के नाम पर वसूली का मामला

तूल पकड़ने लगा है सैरात के नाम पर वसूली का मामला

error: Content is protected !!