
रिश्ते का कत्ल : पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : जिले से रिश्ते के कत्ल का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है और अपनी ही पत्नी की हत्या कर देने का आरोप कभी सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति पर लगा है. पुलिस आरोपी पति को महज सात घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के हरदासचक निवासी सुमन कुमार ने पत्नी पूजा कुमारी की हत्या कर शव को बोरा में रखकर कहीं ले गया है. मामले की सूचने मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ किया. इस क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. वहीं जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पति सुमन कुमार के द्वारा बाइक पर जुट का बोरा में कुछ ले जाने का मामला सामने आया. जिससे पुलिस का शक और भी बढ़ गया और फिर मामले की गंभीरता से जांच आरंभ करते हुए आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति को पुलिस ने महज सात घंटे के अंदर नवगछिया से गिरफ्तार कर लिया है. खगड़िया पुलिस सोशल मीडिया सेल के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना को स्वीकार कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.