Breaking News

कोसी बैराज से 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, खगड़िया में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

लाइव खगड़िया : नेपाल में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद कोसी नदी उफान पर आ गई है. जबकि नेपाल के कोसी बैराज ने अपना 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोसी बैराज से इस साल का सर्वाधिक 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है. रात 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच लगातार यह डिस्चार्ज रिकॉर्ड हुआ है.

इधर कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल 2 से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी में पानी बढ़ने से अगले 24 घंटे में जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादी, चोढ़ली, बलैठा, डुमरी, तेलिहार व कैंजरी, गोगरी प्रखंड के बलतारा, पौरा, पैकांत व कोयला एवं चौथम प्रखंड के बुच्चा, सरसावा आदि पंचायतों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी संबधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सतर्कता बरतने का अपील जारी की है. जिला पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों सहित सभी संबधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सोमवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने कोसी बैराज से 462345 क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर जिले में नदियों में जल स्तर बढ़ने की संभावना व आपदा विभाग द्वारा जारी अलर्ट को लेकर राहत कार्य संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए गूगल मीट के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक की है. बैठक में कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल 2 के द्वारा बताया गया कि आज मध्य रात्रि से कोशी नदी के बहाव वाले क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने की संभावना है. जिससे नदी के किनारे अवस्थित क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. वहीं उपस्थित अंचलाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बाढ़ की संभावना वाले पंचायतों में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हे स्थानीय लोगो को सतर्क करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. बैठक में बताया गया कि संभावित बाढ़ को लेकर आवश्कतानुसार नाव की व्यवस्था कर ली गई है. ताकि जरूरत पड़ने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके.

मौके पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल 1 एवं 2 को तटबंधों की सतत् निगरानी करने व आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य अविलंब करवाने का निर्देश दिया. वसीं कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल 1 के द्वारा बताया गया कि गोगरी – नारायणपुर बांध पर हुए रेन कट की मरम्मती कार्य को करवा लिया गया है. साथ ही लतामबाड़ी में हुए कटाव की मरम्मती का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं गोगरी अंचलाधिकारी के द्वारा पौरा में मरम्मती की आवश्यकता बताई गई. जिस पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल 2 के द्वारा निरीक्षण कर कल से मरम्मती कार्य शुरू करवाने जानकारी दी गई.

बाढ़ की संभावना को लेकर जिला पदाधिकारी ने संबधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सतर्क रहने कि अपील की है. साथ ही वरीय अधिकारियों सहित सभी संबधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि बाढ़ के संबंध में किसी भी सूचना और जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06244-222384 एवं जिला आपातकालीन केंद्र के मोबाइल नंबर 8434103723 पर संपर्क किया जा सकता है. बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी (जिला आपदा शाखा), अनुमंडल पदाधिकारी (खगड़िया व गोगरी), कार्यपालक अभियंता (बाढ़ प्रमंडल 1 एवं 2), जिले के सभी अंचलाधिकारी (खगड़िया, गोगरी, मानसी, चौथम, बेलदौर, परबत्ता व अलौली) उपस्थित थे.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!