Breaking News

साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश, खगड़िया में भी खुला साइबर थाना

लाइव खगड़िया : साइबर अपराध को रोकने के लिए बिहार के विभिन्न जिले में साइबर थाना खोलने की शुरुआत हो चुकी है. ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले के एसटीएसी थाना परिसर के प्रथम तल पर साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को एसपी अमितेश कुमार के द्वारा किया गया. फिलहाल साइबर थाना के थानाध्यक्ष के रूप में मुख्यालय डीएसपी मुर्शिद आलम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मौके पर एसपी ने कहा कि तेजी से बदलते माहौल में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है. एक स्वतंत्र साइबर थाना की स्थापना से साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में सुविधा होगी और सरकार की यह पहल रंग लायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि साइबर थाना में स्टेशन डायरी के साथ केस दर्ज कर त्वरित जांच होगी. साइबर थाना केवल साइबर क्राइम मामले में केस दर्ज कर जांच ही नहीं बल्कि चार्जशीट कोर्ट में भी दाखिल करेगी.

क्या है साइबर क्राइम !

हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध साइबर क्राइम के अंदर आते हैं. इस तरह की कोई भी समस्या होने पर आप साइबर थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ऐसे करें शिकायत

शिकायतकर्ता साइबर थाने में आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर आनलाइन भी साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत की जा सकती है. लेकिन केस दर्ज आवेदन पर ही होगा और शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी. जबकि बच्चों और महिलाओं के आनलाइन शिकायत पर साइबर थाना के अधिकारी उनके पास जाकर जांच-पड़ताल करेंगे और महिला और बच्चों को थाना नहीं बुलाया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के बाद समय रहते शिकायत का निष्पादन भी किया जाएगा.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!