विशेषज्ञों की टीम के साथ मंत्री ने किया गोगरी-नारायणपुर तटबंध का स्थलीय निरीक्षण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा मंगलवार को हेलीकॉप्टर से परबत्ता के आईटीआई कॉलेज नयागांव के मैदान में उतरें. जहां परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया. वहीं दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लालरतन आदि ने मंत्री को बुके भेंटकर स्वागत किया. जिसके बाद जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा वाहन से नयागांव रिंग बांध का निरीक्षण करते हुए मुरादपुर, विष्णुपुर, माधवपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया. मंत्री विष्णुपुर स्थित नदी के मुहाने पर भी गए. जहां विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय विधायक ने उन्हें भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया.
इधर माधवपुर में स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा कर मंत्री का स्वागत किया. वहीं पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने फूल मालाओं से जल संसाधन मंत्री एवं विधायक का स्वागत किया. मौके पर मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि गोगरी – नारायणपुर तटबंध को हर हाल में दुरूस्त किया जाएगा और बाढ से निपटने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा.
जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने परबत्ता में गंगा के बायीं ओर निर्मित गोगरी-नारायणपुर तटबंध के KM 13.50 से 21.50 के पास नया गांव रिंग बांध (करीब 10.50 KM लंबाई) के निर्माण की संभावना का तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया . इस दौरान उन्होंने नया गांव रिंग बांध से बीरपुर ढाला तक स्थल निरीक्षण किया और क्षेत्र में बाढ़ व कटाव से सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की. स्थल निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने बाढ़ व कटाव से सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मौजूद अधिकारियों को प्रस्तावित रिंग बाँध के संभावना पर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा.
उल्लेखनीय है कि बाढ़ अवधि में गोगरी-नारायणपुर तटबंध के निकट लगभग 3.20 मीटर से 3.50 मीटर तक गहरे में स्पील वाटर रहता है. जिसके कारण तटबंध पर दबाव बना रहता है. नदी भाग की आबादी बाढ़ से प्रभावित होती है और गंगा नदी के तल के समतल होने के कारण यहां जल का ठहराव काफी दिनों तक बना रहता है.
मौके पर मंत्री ने बिहार में व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नेपाल के साथ बातचीत कर इसका स्थाई हल निकाला जा सकता है. लेकिन भारत सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही कटाव निरोधक कार्य शुरू होगा और इसे 1 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी. बाढ़ से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है.
इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि 14 किलोमीटर का रिंग बांध निर्माण हो जाने से दस गांवों के लोग एवं दस हजार से अधिक परिवार को बाढ से मुक्ति मिलेगी. वहीं उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री के निर्देश पर जरूर पूरा होगा.
मौके पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, इंजीनियरिंग चीफ शैलेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता रूपांकन, राकेश कुमार (खगडिय़ा के अधीक्षण अभियंता), जमील अख्तर (सहायक अभियंता), रेणुका कुमारी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता गणेश कुमार सिंह, समस्तीपुर मुख्य अभियंता नंद कुमार झा एवं कार्यालय सहायक अभियंता राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
मंत्री के दौरे को लेकर करीब डेढ़ सौ की संख्या में पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया था. साथ ही एडीएम राशिद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ चंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अक्षय लाल पासवान के अलावा विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर तत्पर थे.