Breaking News

बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जम्मू कश्मीर में कार्यरत बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जिले के परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंगेर के सदर अस्पताल में उनका आकस्मिक निधन हो गया था और वहीं पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को देर रात नयागांव लाया गया. जहां शनिवार को आसपास के लोग हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को अगुआनी गंगा घाट ले जाया गया. जहां 17 बटालियन किशनगंज हेडक्वाटर से पहुंचे इंस्पेक्टर आनंद राज, हवलदार बाबूलाल, हवलदार टीम मणिकंद आदि जवानों ने अंतिम यात्रा के दौरान हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. साथ ही अगुआनी गंगा घाट पर बीएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरी किया. वहीं बीएसएफ के अधिकारी ने उनके पुत्र को तिरंगा सौंपा और पुत्र निशी राज ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया. इस दौरान ‘वीर जवान नित्यानंद दास अमर रहे’ की नारा गूंजता रहा.

मौके पर परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, जदयू एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष दिलीप दास, नवीन कुमार , दिनेश चंद्र प्रकाश, मदन दास, विजय कुमार दास, बिपिन कुमार दास आदि उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास छुट्टी पर थे तथा मुंगेर जिले के चंडी स्थान के पास अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे. वहीं शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इधर परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुर्जुग गांव में भारतीय सेना के जवान अंकेश कुमार के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि परबत्ता प्रंंखड के सियातदपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी स्व नारद चौधरी व स्व सीता देवी के पुत्र थल सेना के हवलदार अंकेश कुमार चौधरी का 31 जनवरी को उद्धमपुर के कमांड अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद 2 फरवरी को सेना के वाहन से उनका पार्थिव शरीर को डुमरिया बुजुर्ग गांव लाया गया और अगुआनी गंगा घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

शनिवार को उनके पैतृक आवास डुमरिया बुजुर्ग गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं दिवंगत अंकेश कुमार चौधरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस अवसर पर सत्संग प्रेमी बालमुकुंद महंत, राजीव सिंह, दुर्गाचरण सिंह, रामकिंकर सिंह, त्रिपुरी मिश्र, बुलबुल सिंह, रामजी पंडित के गायन से माहौल गमगीन हो उठा. वहीं तबला पर झुनझुन मिश्र साथ दे रहे थे. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, शिक्षक अनिल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश चौधरी, चमन सिंह, सुशील चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज चौधरी, सौरभ कुमार, पूर्व सरपंच कार्तिक चौधरी, डॉ गोरेलाल चौधरी, दयानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!