Breaking News

सरकारी अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

लाइव खगड़िया : जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र भेजकर जिले के सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सहित सभी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि जिले में आमलोगों की आशा और उम्मीद सरकारी अस्पताल है. अस्पताल में डाॅक्टर के द्वारा दवाई तो लिख दी जाती है, लेकिन जांच के लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में मरीजों को शोषण का शिकार बनना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले के कुछ अस्पताल में मामूली जांच और एक्स-रे की व्यवस्था तो किया है, परंतु अस्पताल प्रशासन के मिलीभगत से साल में नौ महीना जांच और एक्स-रे मशीन आमलोगों को सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ ही रहता है.

जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ने सीएम व डिप्टी सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि यदि सरकार की नीयत आमलोगों को सुविधा प्रदान करने की है तो कम से कम जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार की जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाये, ताकि जिले के गरीब लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल तक दर-दर की ठोकर खाना नहीं पड़े.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!