Breaking News

शिक्षा मंत्री के खिलाफ खगड़िया व गोगरी कोर्ट में परिवाद दायर

लाइव खगड़िया : रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद के द्वारा खगड़िया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव के विरूद्ध परिवाद दायर कराया गया है. उधर गोगरी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में भाजपा के जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार परिवादी सुरेश प्रसाद की ओर से खगड़िया कोर्ट में अधिवक्ता राजीव प्रसाद ने धारा 153 A, 153 B, 295 B व 505 के तहत आवेदन दिया है. इधर मामले को लेकर परिवादी ने बताया है कि रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर विवादित बयान को भारतीय सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. रामचरितमानस भारत की आत्मा व हिंदुओं का पथ प्रदर्शक है. इस प्रकार का बयान देकर शिक्षा मंत्री ने अपने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, पूर्व जिला महामंत्री शत्रुघ्न भगत, भाजपा नेता रामाकांत रजक, गुड्डू हजारी, मनीष कुमार राय, नीरा देवी, निलेश चौधरी, अमरिंदर चौधरी आदि उपस्थित थे.

उधर शिक्षा मंत्री के खिलाफ गोगरी न्यायालय में परिवाद दायर कराने वाले नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस के विरूद्ध अमर्यादित बयान दिया है. जिससे देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई है. जिसको लेकर कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार पंडित, अनिल कुमार शर्मा, चमन कुमार सिंह, अमर सिन्हा, अरूण कुमार दास, उमेश यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!